बाढ़ के बाद अब कटाव का कहर, पूर्णिया की महानंदा नदी में समा रहे लोगों के आशियाने

बाढ़ के बाद अब कटाव का कहर, पूर्णिया की महानंदा नदी में समा रहे लोगों के आशियाने

बिहार के पूर्णिया में बाढ़ का कहर  लगातार जारी है. जिले के बायसी अनुमंडल में परमान , कनकई और महानंदा नदी   में जलस्तर में उतार चढ़ाव के कारण इन दिनों भीषण कटाव हो रहा है. नदी के कटाव के कारण दर्जनों घर नदी में विलीन हो गये हैं. अमौर प्रखंड के खाता हाट से लेकर तियरपाड़ा, सादिकपुर , गेड़िया, पलसा, ताराबाड़ी, सुगबा महानंदपुर समेत कई गांवों में नदियों का भीषण कटाव हो रहा है. कई जगह लोग अपने ही बनाये कच्चे पक्के मकानों को हथौड़े से तोड़ रहे हैं तो कहीं लोग खुले आसमान के नीचे खाना बना रहे हैं.छोटे- छोटे कुपोषित बच्चे अपनी मां की गोद में रो-बिलख रहे हैं. भूख से बिलखते इन बच्चों के लिये दूध और दो जून की भोजन तक की आफत आ गयी है. हालात ये है कि कई गांवों में जाने के लिये एकमात्र उपाय नाव ही है. जब एसडीआरएफ की बोट से इन गांवों में पहुंचा गया तो लोग आशा भरी निगाहें से देख रहे थे. तियरपाड़ा निवासी मो0 अख्तर, सलीम, सनोवर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि उनका घर से लेकर खेती की जमीन परमान नदी में कट गया है. नदी के कटाव के कारण वो लोग रात को भय से सो नहीं पाते हैं.