'चड्ढी-बनियान' वाले MLA गोपाल मंडल पर बोले जदयू के मंत्री- 'कंट्रोल' में नहीं थे विधायक जी!

'चड्ढी-बनियान' वाले MLA गोपाल मंडल पर बोले जदयू के मंत्री- 'कंट्रोल' में नहीं थे विधायक जी!

जदयू विधायक गोपाल मंडल के ट्रेन में कच्छा और बनियान पहनकर टहलने के मामले में जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी उनके बचाव में दलील दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि गोपल मंडल का एक्शन किसी भी तरह से सही नहीं था. हम भी अपने परिवार के साथ ट्रेनों में सफर करते है और कोई इस तरह का हरकत करेगा तो हमको भी बुरा लगेगा. इतना तक तो ठीक था, लेकिन कभी परिस्थिति ऐसी आती है कि आप खुद कंट्रोल में नहीं रह पाते. जिस तरह से उनका (विधायक गोपाल मंडल) बयान आया है, अब किस परिस्थिति में ये हुआ इसकी जांच चल रही है. हालांकि विधायक के अभद्र आचरण पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई का जब सवाल पूछा गया तो जदयू नेता कन्नी काटते दिखे.मुंगेर में पत्रकारों ने मंत्री अशोक चौधरी से गोपाल मंडल के चड्डी बनियान वाली यात्रा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जी जिस तरह से सादगी के साथ जीवन व्यतीत करते हैं वह अनुसरण करने योग्य है. राजनीतिक जीवन का उन्होंने जिस तरह से निर्वहन किया है निश्चित रूप से हमलोगों के लिए यह इंवेस्टमेंट की तरह है. हालांकि उन्होंने गोपाल मंडल का बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी आती है जिस परिस्थिति में आप खुद भी अपने आप को कंट्रोल में नहीं कर पाते हैं. गोपाल मंडल के बयान से लगता है वह कंट्रोल में नहीं थे, लेकिन फिर भी जांच हो रही है और स्थिति स्पष्ट होगी.