पटना में बनने वाले पहले डबल डेकर फ्लाइओवर का रूट तय, 422 करोड़ होगा खर्च

पटना में बनने वाले पहले डबल डेकर फ्लाइओवर का रूट तय, 422 करोड़ होगा खर्च

 बिहार की राजधानी पटना में बनने वाले डबल डेकर फ्लाइओवर का रूट तय कर दिया गया है. 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फ्लाइओवर कारगिल चौक से वाया PMCH पटना साइंस कॉलेज तक जाएगा. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों इसकी नींव रखी. बिहार की राजधानी में यह पहला डबल डेकर फ्लाइओवर होगा, जबकि पूरे प्रदेश में यह ऐसा दूसरा पुल होगा. इस फ्लाइओवर के बनने से कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक जाना आसान हो जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इस फ्लाइओवर का निर्माण कार्य आने वाले 3 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा.बता दें कि बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर सारण जिले के छपरा में बनाया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है. उल्‍लेखनीय है कि यह देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर है. पटना के गांधी मैदान से अशोक राजपथ होते हुए पटना साइंस कॉलेज तक जाने वाला रूट प्रदेश की राजधानी के व्‍यस्‍ततम मार्गों में से एक है. इस रूट में कई प्रतिष्ठित कॉलेज भी पड़ते हैं, जिसके चलते यहां अक्‍सर भीड़-भाड़ रहती है. डबल डेकर फ्लाइओवर बनने से इस रूट से आने-जाने वालों को काफी सहूलियत होगी.