अशोक सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 25 जुलाई से
अशोक सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 25 जुलाई से
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में अशोक सिंह फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अशोक सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शालिनी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता एलएमसी के स्पोटर्स हेड रुपक कुमार के देखरेख में संपन्न होगी। इच्छुक खिलाड़ी स्कूल कार्यालय में या शतरंज प्रशिक्षक राकेश रंजन से 9431020115 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 23 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने प्रतियोगिता को लेकर बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को जहां सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वहीं प्रथम से छठा स्थान प्राप्त करने वाले बालक- बालिका खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।