जीतन राम मांझी का बड़ा आरोप, कहा- फर्जी सर्टिफिकेट पर निर्वाचित हुए हैं केंद्रीय मंत्री समेत पांच सांसद

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा आरोप लगाया है. मांझी का आरोप है कि बिहार में पंचायत चुनाव  में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वो लोग एससी कोटा से आरक्षण (Reservation System) का फ़ायदा उठा रहे हैं. मांझी ने दिल्ली में कहा कि इसके लिए अलग से कमीशन बना कर जांच कराई जाये. मांझी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर भी फर्ज़ी सर्टिफ़िकेट के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया जो सहयोगी बीजेपी को असहज करने वाला है.जीता राम मांझी ने पांच सांसदों का नाम लेकर कहा कि फर्जी सर्टिफिकेट बना कर ये आरक्षण का लाभ ले रहे हैं. ये पांच सांसद हैं, मोहम्मद सादिक अली (फरीदकोट पंजाब से कांग्रेस सांसद), आफरीन अली (TMC की सांसद, आरामबाग से) अमरावती महाराष्ट्र से सांसद नवनीत कौर राणा, आगरा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य स्वामी (सोलापुर महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद). जीतन राम मांझी ने कहा इसके लिए अलग से कमीशन बनाकर इन लोगों की जांच कराई जाए.