बिहार बोर्ड ने फिर से बढ़ाई इंटर में एडमिशन की तारीख

बिहार बोर्ड ने फिर से बढ़ाई इंटर में एडमिशन की तारीख

 इंटर यानी 11वीं में दाखिला लेने से वंचित अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड  ने एक बार फिर से एडमिशन का मौका दिया है. बोर्ड ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन  के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है और अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 4 सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं. इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. ये मौका पहली बार नहीं मिला है बल्कि इससे पहले भी बोर्ड ने अंतिम तिथि 24 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त किया था.बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्राचार्य को डेट बढ़ाये जाने को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि तिथि विस्तार के बारे में सभी स्कूल और कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर जानकारी उपलब्ध करवा दें ताकि जो स्टूडेंट्स  एडमिशन से वंचित होंगे उन्हें मौका मिल सके. बोर्ड ने आदेश में ये भी कहा है कि प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से पांच सितंबर तक अपडेट नहीं किया जायेगा, तो यह समझा जायेगा कि संबंधित स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवंटित संस्थानों में उपस्थित नहीं हुए हैं.