पुलिस की वर्दी में लुटेरे: चेकिंग के नाम पर रूकवाई बाइक, फिर पुलिस स्टेशन आने को कहकर हुए गायब

पुलिस की वर्दी में लुटेरे: चेकिंग के नाम पर रूकवाई बाइक, फिर पुलिस स्टेशन आने को कहकर हुए गायब

बिहार में अपराधी अब अपराध की वारदातों को अंजाम देने के लिए पुलिसवालों का भी रूप लेने लगे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने नई तरकीब से युवक की बाइक ली और नौ दो ग्यारह हो गए. मामला सुपौल से जुड़ा है. दरअसल जिला मुख्यालय के दक्षिणी हटखोला रोड स्थित बालाजी होटल के समीप से दो अपराधियों ने पुलिसवाला बन एक बाइक को रोका और फिर थाने में ले जाने के नाम पर उसे ले उड़े. इसके बाद वाहन मालिक को जब माजरा समझ में आया, तब वो हक्का बक्का रह गया.आनन-फानन में वाहन मालिक पुलिस के पास जा पहुंचा और पूरा मामला बताया. पीड़ित सुपौल नगर परिषद के मरीचा निवासी प्यारेलाल साह ने बताया कि वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि बालाजी होटल के पास एक अन्य मोटरसाइकिल पर खाकी वर्दी पहने दो व्यक्तियों ने उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस वाला समझ प्यारे लाल ने मोटरसाइकिल रोक दी. इसके बाद खाकी वर्दी पहने दोनों व्यक्ति ने उससे मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात की मांग की जिस पर वह कागज साथ में नहीं होने की बात बताया.