मधुबनी: RTI एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा हत्याकांड मामले में महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
. बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा हत्याकांड (Buddhi Nath Jha Murder) मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस आरोप में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश ने आखिरी बार फोन पर पूर्णकला देवी नाम की महिला से बातचीत की थी. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और उस महिला से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला से मिली जानकारी के आधार पर पांच अन्य आरोपियों को धर दबोचा.बेनीपट्टी एसडीपीओ ने बताया कि पूर्णकला देवी अनुराग हेल्थ केयर में काम करती है. उसने पूछताछ में बताया कि बीते नौ नवंबर की रात बुद्धिनाथ झा उससे फोन पर बात करने के बाद बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित अनुराग हेल्थ केयर उससे मिलने के लिए पहुंचा था. यहां से दोनों जब बाहर निकले तो घात लगाकर बैठे पांचों लोगों ने बुद्धिनाथ झा को पकड़ लिया और उसे अपने साथ के.के चौधरी नर्सिंग होम की तरफ ले गए. पुलिस के मुताबिक यह तमाम जानकारी पूर्णकला देवी काफी देर तक छिपाए रही. लेकिन बाद में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने यह सब उगल दिया.