बिहार: रक्षाबंधन के मौके पर CM नीतीश ने पेड़ को बांधी राखी

बिहार: रक्षाबंधन के मौके पर CM नीतीश ने पेड़ को बांधी राखी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार  ने रविवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राज्य भर के लोगों को बधाई दी है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपने मंत्री मंडल के कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मिलकर पेड़ों को राखी बांधी है. इस दौरान राज्य के लोगों को उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है.सीएम नीतीश ने कहा कि 2012 से ही रक्षा बंधन को वह वृक्ष रक्षा दिवस के तौर पर मनाते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमलोगों को पेड़-पौधों की सुरक्षा करना चाहिए. इससे पहले ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्योहार है. इस दिन भाई अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है.'