तेजस्वी यादव ने राखी बंधवाने के बाद फोटो शेयर किया

तेजस्वी यादव  ने राखी बंधवाने के बाद फोटो शेयर किया

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. तेजस्वी ने यहां सभी से राखी बंधवाने के बाद फोटो शेयर किया. इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी नजर आ रही हैं. बता दें कि लालू यादव भी जमानत के बाद से मीसा के सरकारी आवास पर ही रह रहे हैं.बताते चलें कि राजद में तेज प्रताप और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. तेज प्रताप ने पिछले दिनों मोर्चा खोलते हुए कहा कि जगदानंद सिंह पर अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो मैं पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा. वहीं तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को नसीहत देते हुए कहा था कि नाराजगी अपनी जगह है, लेकिन सबको अनुशासन में रहना चाहिए.