कटिहार से मिला कालाधन: ये रुपये नहीं खपा पाई मंत्री जनक राम के OSD की महिला मित्र, मिले हजार और 500 के पुराने नोटों की गड्डी
शुक्रवार को खनन विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। पटना, कटिहार और अररिया में ये छापेमारी की गई। कटिहार पहुंची स्पेशल विजलेंस यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां ओएडी की महिला मित्र के घर से बड़ी मात्रा में सोने के बिस्किट, प्रॉपर्टी के कागजात और तीस लाख रुपये कैश बरामद किए गए। काला धन, ये चर्चा उस समय और बड़ी हो गई, जब कैश में हजार और पांच सौ के पुराने नोटों की गड्डी भी बरामद की गई।बरामद कैश में हजार और पांच सौ के नोट कितने हैं, इसकी गिनती की जा रही है। कुल 30 लाख रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया गया है। इसके साथ सोने-चांदी के कीमती जेवरात, सोने के बिस्किट, प्रॉपर्टी के कागज बरामद किया गया है। मामले में ओएसडी के भाई के घर पर हुई छापेमारी का विस्तार में क्या-क्या बरामदगी हुई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।