यूपी में इंतजार करती रही दुल्हन इधर बिट्टू को लग्जरी कार से उठा ले गई पटना पुलिस, गुलदस्ता देने में था माहिर
उत्तर प्रदेश (UP) में शादी की तैयारी चल रही थी, शुक्रवार को घर पर हल्दी का कार्यक्रम तय था। दुल्हन यूपी में अपने दुल्हे का इंतजार करती रही इधर पटना पुलिस ने बिट्टू को उठा लिया। शराब पीने और बेचने वालों से लेकर बड़े तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दीघा और राजीव नगर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात दीघा-आशियाना रोड पर लग्जरी कार में सवार शराब तस्कर बिट्टू को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार से महंगी शराब बरामद हुई है। दीघा पोल्सन रोड पर कोल्डड्रिंक गोदाम में छापेमारी के बाद पुलिस को बिट्टू के बारे में इनपुट मिला था। बिट्टू के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में हुई गुलदस्ता कांड का मुख्य आरोपित भी रह चुका है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पार्टी में भीड़ जुटाने से लेकर बाइकर्स गैंग चलाने वाला बिट्टू पूर्व में भी जेल जा चुका है।