बिहार पुलिस की जांच पर विपक्ष ने अविश्वास जताते हुए रूपेश की हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी को विपक्ष भरोसा नहीं करेगा। अब बिहार पुलिस की जांच पर अविश्वास जताते हुए रूपेश की हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। जिसके लिए विपक्ष के नेताओं का एक दल गुरुवार को बिहार के राज्यपाल से मिलने पहुंचा। इस दल में कई पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल रहे | जिन्में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा,अजित कुमार , राम जतन सिन्हा , सुरेश शर्मा , अवनीश सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे |