CM चन्नी का अन्नदाता को सलाम:कहा- पंजाब में शुरू हुआ था संघर्ष; सिद्धू बोले - खेती को पुनर्जीवित करने के लिए रोडमैप लाए सरकार

CM चन्नी का अन्नदाता को सलाम:कहा- पंजाब में शुरू हुआ था संघर्ष; सिद्धू बोले - खेती को पुनर्जीवित करने के लिए रोडमैप लाए सरकार

केंद्र सरकार के 3 कृषि कानून वापस लेने के फैसले का पंजाब से बड़ा रिएक्शन आ रहा है। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने अन्नदाता को सलाम करते हुए कहा कि किसानों का संघर्ष पंजाब में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह फैसला सबसे बड़े शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत है।वहीं, पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने कृषि कानून वापस होने के बहाने अपनी सरकार को फिर नसीहत दी। उन्होंने कहा कि खेती को पुनर्जीवित करने के लिए एक सही रोडमैप पंजाब सरकार की टॉप प्रायोरिटी होनी चाहिए।नवजोत सिद्धू ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना सही दिशा में उठाया कदम है। यह किसान मोर्चे के सत्याग्रह की ऐतिहासिक जीत है। उनकी कुर्बानी का मूल्य मिला है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि एक फीसद लोगों यानी कार्पेारेट घरानों के बजाय छोटे किसान, कारोबारी और लोगों को डेवलपमेंट के तौर पर लौटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा नानक के फलसफे के रास्ते पर चलकर सबका उत्थान करना चाहिए।