सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज गोरखपुर को 124 करोड़ की 32 परियोजनाओं की सौगात देंगे

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज गोरखपुर को 124 करोड़ की 32 परियोजनाओं की सौगात देंगे

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 316 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपये की 86 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 192 करोड़ रुपये की लागत वाली 32 परियोजनाओं का शिलान्यास व 124 करोड़ 15 लाख 87 हजार रुपये की लागत वाली 54 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इससे पहले दोपहर में मुख्यमंत्री बांसगांव भी जाएंगे, जहां सांसद खेल कुंभ के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके पहले वह देवरिया के भाटपाररानी में 131 करोड़ रुपये की 264 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रस्थान कर सकते हैं, हालांकि इसका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। रविवार को वह 316 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपये की 86 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 192 करोड़ रुपये की लागत वाली 32 परियोजनाओं का शिलान्यास व 124 करोड़ 15 लाख 87 हजार रुपये की लागत वाली 54 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। जिन परियोजनाओं का सीएम शिलान्यास करेंगे उनमें बालापार-टिकरिया मार्ग पर दो लेन ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है। इस ओवरब्रिज की मांग काफी समय से हो रही थी। 84 करोड़ 87 लाख 58 हजार रुपये से ओवरब्रिज का निर्माण होगा। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इंदिरा गल्र्स हास्टल के जीर्णोद्धार कार्य पर सात करोड़ 10 लाख 36 हजार रुपये खर्च होंगे तो नथमलपुर में 22 करोड़ 25 लाख 17 हजार रुपये से क्षेत्रीय जल विश्लेषक प्रयोगशाला के विस्तारीकरण का कार्य कराया जाएगा।