पहलगाम हमले के बाद कल पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक, मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

बुधवार को होने जा रही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बुधवार को सुबह 11 बजे सभी मंत्रियों की यह मीटिंग बुलाई गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति सुरक्षा (सीसीएस) की 23 अप्रैल को बैठक हुई थी और उसमें आतंकी हमले की निंदा की गई थी।

पहलगाम हमले के बाद कल पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक, मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Modi government Cabinet meeting (file photo)

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुधवार को होगी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। कैबिनेट की बैठक के दौरान मोदी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। बुधवार को होने जा रही केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बुधवार को सुबह 11 बजे सभी मंत्रियों की यह मीटिंग बुलाई गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति सुरक्षा (सीसीएस) की 23 अप्रैल को बैठक हुई थी और उसमें आतंकी हमले की निंदा की गई थी।

सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को कई उपायों की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करना भी शामिल है। अन्य उपायों के अलावा भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के सीमा पार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तानी मिलिट्री अताशे को देश से निकालने, 6 दशक से अधिक पुरानी सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल रुप से बंद करने की घोषणा की थी।