8 मई से शुरू होने वाली सीयूईटी-यूजी स्थगित होने की संभावना, नई तारीखों की घोषणा जल्द
एनटीए ने अभी तक शेड्यूल या डाटाशीट तक जारी नहीं की थी। इसीलिए इस परीक्षा को स्थगित करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों ने बताया, एनटीए ने आठ मई से एक जून तक सीयूईटी-यूजी, 2025 परीक्षा का शेड्यूल ही तैयार नहीं किया है।

विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक (यूजी) की आठ मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है। दो दिन बाद शुरू होने वाली परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की अभी तक कोई तैयारी नहीं है।
एनटीए ने अभी तक शेड्यूल या डाटाशीट तक जारी नहीं की थी। इसीलिए इस परीक्षा को स्थगित करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों ने बताया, एनटीए ने आठ मई से एक जून तक सीयूईटी-यूजी, 2025 परीक्षा का शेड्यूल ही तैयार नहीं किया है।
परीक्षा शुरू होने के पहले एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्रों की सूची आदि के बारे में भी घोषणा नहीं की है। इसलिए आठ मई से यह परीक्षा शुरू होने की संभावना नहीं है। छात्रों को एनटीए जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर देगा।