बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद: सोनू निगम ने मांगी माफी, कहा- 'सॉरी कर्नाटक'
कॉन्सर्ट में सोनू निगम से एक युवक ने कन्नड़ गाना सुनाने का आग्रह किया, जिसकी सोनू निगम ने आलोचना की। उन्होंने युवक की कन्नड़ गाना सुनने की मांग को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया। इसके बाद सिंगर पर एफआईआर दर्ज हुई है।

मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है। सोनू निगम ने सोमवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए, मेरे अहं से बड़ा है। हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा। बता दें कि सोनू निगम पर कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान करने के आरोप में बंगलूरू में एफआईआर दर्ज कराई गई। यह सब बंगलूरू में आयोजित उनके कॉन्सर्ट के बाद हुआ।
दरअसल, कॉन्सर्ट में सिंगर से एक युवक ने कन्नड़ गाना सुनाने का आग्रह किया, जिसकी सोनू निगम ने आलोचना की। उन्होंने युवक की कन्नड़ गाना सुनने की मांग को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया। इसके बाद सिंगर पर एफआईआर दर्ज हुई है। सोनू निगम सोशल मीडिया पर इस मामले में पहले ही सफाई दे चुके हैं। अब उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली है।