आगरा में एनकाउंटर, ज्वैलर्स कारोबरी लूट और हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

आगरा में ज्वैलर्स योगेश चौधरी की लूट व हत्याकाडं में आरोपी अमन को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

आगरा में एनकाउंटर, ज्वैलर्स कारोबरी लूट और हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Encounter in Agra

आगरा में एक सर्राफा व्यवसायी के शोरूम में लूट के बाद उसकी हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो मई को सिकंदरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी योगेश चौधरी की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में वांछित आरोपी अमन को गिरफ्तार कर पुलिस जब लूटे गए आभूषण बरामद कर रही थी तभी आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर पुलिस दल पर गोली चला दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पर एक बदमाश को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।