अनंत अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक नियुक्त

अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के बोर्ड में हैं। मई 2022 से उन्होंने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी योगदान देना शुरू किया। इसके अलावा वह जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं।

अनंत अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक नियुक्त
Anant ambani

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को एक मई से पांच साल के कार्यकाल के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। रिलायंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 अप्रैल को अपनी बैठक में मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर विचार किया और गैर-कार्यकारी निदेशक अनंत एम. अंबानी को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया। उन्हें कंपनी का कार्यकारी निदेशक नामित किया गया है।

अनंत अंबानी वर्तमान में कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। अब वह रिलायंस के कार्यकारी नेतृत्व का हिस्सा बनेंगे। रिलायंस का लक्ष्य 2035 तक नेट ज़ीरो कार्बन कंपनी बनना है, जिसमें साफ ईंधन, कार्बन कैप्चर तकनीक, रीसायक्लिंग और क्रूड-टू-केमिकल्स जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के बोर्ड में हैं। मई 2022 से उन्होंने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी योगदान देना शुरू किया। इसके अलावा वह जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं। सितंबर 2022 से वह रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी हैं, जो समूह की परोपकारी शाखा है। ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अनंत ने कंपनी के कई अहम क्षेत्रों में नेतृत्व अनुभव हासिल किया है।