कोचिंग संस्थान FITJEE के खिलाफ ED की कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर रेड

फिटजी के सैकड़ों कोचिंग सेंटर बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और फिटजी के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा होने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की छापामारी जारी है।

कोचिंग संस्थान FITJEE के खिलाफ ED की  कार्रवाई, दिल्ली-एनसीआर में  कई ठिकानों पर रेड
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोचिंग संस्थान फिटजी (FIT JEE) के खिलाफ धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के तहत गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई परिसरों पर छापे मारे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले ‘फिटजी’ ने हाल में अपने केंद्र अचानक बंद कर दिए थे, जिससे कई छात्र मुश्किल में पड़ गए थे।

फिटजी के सैकड़ों कोचिंग सेंटर बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और फिटजी के मालिकों को करीब 12 करोड़ का फायदा होने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की छापामारी जारी है।

FIITJEE कोचिंग संस्थान के बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की थी। फरवरी में नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े खातों को सीज कर दिया था। गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए थे। इस मामले में दिनेश गोयल सहित 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) और विश्वासघात (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अचानक फिटजी के कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे। जिसे लेकर कई जगहों पर कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।