नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिला, बम निरोधक दस्ता पहुंचा; दमकल अधिकारी भेजे गए
शनिवार की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग की कॉल मिली। वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लावारिस बैग किसका है, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक गेट पर शनिवार को एक लावारिस बैग मिला, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्तों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं बैग किसका है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
दरअसल, शनिवार की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग की कॉल मिली। वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लावारिस बैग किसका है, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें 7:55 पर लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी। फिलहाल बैग किसने छोड़ा है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।