जीनत अमान को लेकर इमोशनल हुई लीसा मिश्रा, जानिए क्या कहा?
लीसा ने बताया कि उन्होंने अपने पापा के साथ जीनत अमान की कई फिल्में देखी हैं, और जब उन्हें उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो यह एक भावुक और यादगार पल बन गया। यह पल उनके प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन को जोड़ने वाला था।

गायिका से अभिनेत्री बनीं लीसा मिश्रा ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान के साथ काम करने का भावुक पल साझा किया है। लीसा मिश्रा जल्द ही अपनी एक्टिंग डेब्यू सीरीज 'द रॉयल्स' के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं। इस सीरीज में काम करने का अनुभव लीसा के लिए खास रहा, लेकिन उनके लिए सबसे खास बात थी, जीनत अमान के साथ काम करने का मौका। ज़ीनत अमान को लीसा के घर में हमेशा बहुत सम्मान से देखा गया है, खासकर उनके पापा की तरफ से।
लीसा ने बताया कि उन्होंने अपने पापा के साथ जीनत अमान की कई फिल्में देखी हैं, और जब उन्हें उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो यह एक भावुक और यादगार पल बन गया। यह पल उनके प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन को जोड़ने वाला था। उन्होंने बताया कि मेरे पापा हमेशा जीनत अमान के बहुत बड़े फैन रहे हैं। मैं उनके साथ बैठकर ज़ीनत जी की फिल्में देखती थी। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके साथ काम करने जा रही हूं, तो उनके चेहरे पर जो गर्व, हैरानी और भावुकता थी, वो मैं कभी नहीं भूलूंगी। मेरे लिए ये एक ऐसा पल था जो जैसे ज़िंदगी का पूरा चक्र पूरा कर गया।
लीसा के लिए, जो म्यूज़िक और एक्टिंग दोनों में अपनी पहचान बना रही हैं, यह अनुभव सिर्फ एक करियर की उपलब्धि नहीं, बल्कि एक दिल से जुड़ा खास पल भी है। द रॉयल्स एक ऐसी सीरीज है जो ताकत, रुतबा और विरासत की कहानी को दिखाती है। इसमें जीनत अमान,ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे।