विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद अब शाइन सिटी का सीएमडी राशिद नसीम को भगोड़ा, निवेशकों का अरबों रुपये लेकर है फरार
Shine City CMD Rashid Naseem Vijay Mallya Nirav Modi

उत्तर प्रदेश की लखनऊ की पीएमएलए कोर्ट ने निवेशकों के अरबों रुपये हड़पने के आरोपी शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित कर दिया। राशिद दुबई में छिपा है और कई नोटिस के बाद भी भारत नहीं आ रहा। कुछ समय पहले ईडी ने राशिद नसीम को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राहुल प्रकाश ने यह आदेश दिया।
इससे पहले शराब कारोबारी विजय माल्या, हीरा व्यापारी नीरव मोदी समेत 14 लोगों को ही वर्ष 2018 से अब तक कोर्ट द्वारा भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा चुका है। राशिद नसीम 15वां ऐसा आरोपी है, जिसके बारे में यह आदेश दिया गया है। यूपी में किसी अपराधी पर पहली बार भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत आदेश हुआ है।
शाइन सिटी निवेशकों का अरबों लेकर फरार हो गई थी। निवेशकों को तब रकम नहीं मिली तो एफआईआर दर्ज करानी शुरू की। इस आधार पर ईडी ने केस दर्ज कर कम्पनी की 127.98 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ये सम्पत्तियां निवेशकों की हड़पी गई रकम से बनाई गई हैं।