एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोकी, विवाद के बाद उल्लू ऐप ने लिया फैसला
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ‘हाउस अरेस्ट’ शो में महिला प्रतिभागियों से कथित जबरदस्ती और अश्लील सामग्री के लिए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज खान को तलब किया है। आयोग ने ‘उल्लू’ ऐप पर जारी नयी वेब सीरीज का स्वतः संज्ञान लिया और इस पर दिखाई जा रही सामाग्री की कड़ी निंदा की।

उल्लू ऐप ने विवादास्पद कंटेंट को लेकर छिड़े विवाद के बाद अभिनेता एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की स्ट्रीमिंग रोक दी और पिछले सभी एपिसोड हटा दिये। उल्लू ऐप पर शुक्रवार को सर्च करने पर ‘हाउस अरेस्ट’शो का कोई परिणाम नहीं मिला।
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ‘हाउस अरेस्ट’ शो में महिला प्रतिभागियों से कथित जबरदस्ती और अश्लील सामग्री के लिए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज खान को तलब किया है। आयोग ने ‘उल्लू’ ऐप पर जारी नयी वेब सीरीज का स्वतः संज्ञान लिया और इस पर दिखाई जा रही सामाग्री की कड़ी निंदा की। अग्रवाल और शो के प्रस्तोता खान को नौ मई को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
दरअसल, हाउस अरेस्ट शो का 29 अप्रैल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। इस वीडियो में खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अनुचित कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि महिला प्रतिभागी स्पष्ट रूप से असहज दिख रही हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिलाओं को कथित तौर पर सेट पर कपड़े उतारने के लिए भी कहा गया है।