रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन पर केस दर्ज

रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन पर केस दर्ज

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, रवि तेजा के खिलाफ केस दर्ज हुआ हैं. दरअसल, इन स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर रेप पीड़िता के असली नाम को सार्वजनिक किया था. ये उस समय की बात है जब हैदराबाद की एक महिला डॉक्टर के साथ चार लोगों ने पहले गैंगरेप किया था और बाद में उसे जिंदा जला दिया था.38 बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिल्ली के वकील ने याचिका दायर की है. इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है. अनुपम खेर, फरहान अख्तर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, रकुल प्रीत सिंह और अन्य सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने घटना को लेकर ट्वीट करते समय पीड़िता का असली नाम बताया थावकील ने मशहूर हस्तियों के खिलाफ सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 228 ए के तहत शिकायत दर्ज कराई है और तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये हस्तियां जिम्मेदार नागरिक नहीं हैं. बता दें कि कानून के अनुसार, मीडिया या किसी सार्वजनिक मंच पर रेप पीड़ितों के असली नाम का इस्तेमाल करना अनैतिक है.