बिहार के पंचायतों में बहाल होंगे आठ हजार नये पंचायत कार्यपालक सहायक
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में पंचायत कार्यपालक सहायक को बहाल किया जायेगा.अब तक विभाग के स्तर से सात हजार 600 पंचायत कार्यपालक सहायक की बहाली कर ली गयी है. जल्द ही आठ हजार नये कार्यपालक सहायकों की बहाली भी की जायेगी. पंचायती राज मंत्री सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि इसके लिए बेल्ट्रॉन के माध्यम से परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद ही चयनित अभ्यर्थियों की इसमें बहाली होगी. उन्होंने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि राजद अक्षम हो गया है. राजद में नेता, नीति और नेतृत्व का घोर अभाव है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी पंचायतों में आरटीपीजीआरएस (राइट टू पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) का काउंटर खोला जायेगा.