जातीय जनगणना समाज बांटने के लिए नहीं, एकजुट करने के लिए जरूरी: CM Nitish
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना समाज बांटने के लिए नहीं बल्कि एकजुट करने के लिए जरूरी है. उन्होंने किसान आंदोलन के संबंध में कहा कि यह कुछ इलाकों की समस्या है. मुख्यमंत्री ने माना कि कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है.मुख्यमंत्री ने जनता के दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'कुछ लोग जातीय जनगणना के खिलाफ में बोलते और लिखते रहते हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है. यह समाज को बांटने के लिए नहीं बल्कि एकजुट करने के लिए जरूरी है.'उन्होंने कहा कि देश के कई अन्य राज्यों से भी जातीय जनगणना के लिए आवाज उठ रही है. निर्णय तो केंद्र सरकार को करना है. अपनी बात तो हम लोगों ने पूरी तौर पर कह दी है. अभी केंद्र की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है.हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वैसे भी अभी जनगणना शुरू नहीं हुई है. अगर जातीय जनगणना होती है तो सभी को लाभ होगा. पिछड़ गए लोगों को आगे निकालने के लिए यह जरूरी है.