बिहार में रंगे हाथों रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, 4000 रुपये लेने का आरोप

बिहार में रंगे हाथों रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, 4000 रुपये लेने का आरोप

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो  की एक टीम ने पटना जिले के घनरूआ अंचल हल्का संख्या 1, 3 एवं 5 के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक उमा प्रसाद को रिश्वत के तौर पर 4,000 रूपये लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार, पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत फजलचक गांव निवासी अनील कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि उमा प्रसाद द्वारा उनकी पत्नी फुलमती देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है.