ग्राहक बनकर गई थी किशनगंज पुलिस, छुड़ाई गईं युवतियों के बयान पर मानव तस्करों के खिलाफ FIR
रेलवे स्टेशन के निकट स्थित होटल के पास से पुलिस के द्वारा मानव तस्कर के चंगुल से दो नाबालिग लड़कियों को छुड़ाने के बाद जेवीआइटी संस्था के सदस्य की लिखित शिकायत पर टाउन थाने में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने नवरतन चौक स्टेशन रोड अररिया निवासी तस्कर याकूब रजा उर्फ दानिश पिता मु. जाहिद हुसैन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बताते चलें कि गत गुरुवार को पुलिस और संस्था के सदस्यों ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद मानव तस्करी मामले का उच्छेदन किया था। पूर्णिया से ही मानव तस्कर का पीछा कर रही टीम के सदस्यों को युवतियों को किशनगंज में बेचे जाने की सूचना मिली थी। सदस्यों ने एसपी कुमार आशीष को घटना की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर गठित टीम नाटकीय ढंग से होटल के पास पहुंची। टीम का एक सदस्य ग्राहक बनकर याकूब के पास पहुंचा और लड़कियों के सौदे की बात की। छह लाख रुपये में सौदा करने के बाद सदस्य ने याकूब को एडवांस के तौर पर तीन हजार रुपये भी दिये। इस बीच सदस्य ने घात लगाए बैठी पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपित याकूब को मौके पर ही दबोच लिया।