घर में अकेला पाकर महिला पुलिस ऑफिसर की बेटी से छेड़खानी कर रहा था कुक, गिरफ्तार
पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना मंगलवार दोपहर की है. घर में नाबालिग बच्ची उस वक्त अकेली थी जब 50 साल के रसोईये ने अकेला पाकर छेड़खानी की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी खुद बच्ची ने महिला पुलिस अधिकारी को फोन कर दी.घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला पुलिस अधिकारी भागकर घर पहुंची और फिर बच्ची से घटना की जानकारी लेने के बाद पटना पुलिस प्रसाशन के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. बाद में घटना को लेकर महिला थाने में केस दर्ज कराया गया. महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रसोईया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर होमगार्ड जवान को महिला थाना लाया गया जहां देर रात तक उससे पूछताछ की जा रही थी. पुलिस की मानें तो इस मामले में पास्को एक्ट समेत बिभिन्न संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.