पटना. पटना में सिटी इलाके के अगमकुआं थाना क्षेत्र कुम्हरार पार्क के बगल से एक युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की पहचान अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर टीचर्स कॉलोनी निवासी रमेश कुमार गुप्ता के 30 वर्षीय पुत्र रमन कुमार गुप्ता के रूप में की गई है.बताया जाता है रमन गुप्ता बीते सोमवार की शाम अपने घर से निकला और उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उसका कुछ भी अता पता नहीं चला, और इसके बाद मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया. पूरे मामले मृतक के पिता रमेश कुमार गुप्ता ने बेटे के दोस्तों पर ही हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.