गोपालगंज में एक साथ मिले दो बच्चों के शव, मर्डर की आशंका

 बिहार के गोपालगंज में मंगलवार को एक साथ दो बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के धनौती इलाके की है जहां मंगलवार की सुबह दो बच्चों की लाश गड्ढे में मिली. एक साथ दो बच्चों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों के शव चिमनी के पास पानी के गड्ढे में मिले हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी है.