मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की बड़ी कोशिश नाकाम, पुलिस ने एनकाउंटर में लुटेरे को मार गिराया

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की बड़ी कोशिश नाकाम, पुलिस ने एनकाउंटर में लुटेरे को मार गिराया

मुजफ्फरपुर. बिहार में पुलिस ने समय रहते बैंक लूट की बड़ी घटना को टाल दिया है. मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है जहां बैंक लूट  की नीयत से आए अपराधियों पर पुलिस ने समय रहते जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ और गोलीबारी में एक बैंक लुटेरा मारा गया जबकि उसके तीन साथी जख्मी हो गए हैं और उनको गिरफ्तार कर लिया गयाा है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने के पचरुखी गांव की है.जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 4 बजे लुटेरे हथियार के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कैश लूटने की नियत से पहुंचे थे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने ना केवल उनके मंसूबों पर पानी फेरा बल्कि इस दौरान हुए एनकाउंटर में एक लुटेरा को मार भी गिराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बैंक के अंदर और बाहर पुलिस और अपराधियों के बीच एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली जिसमें एक लुटेरे को तीन गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया. एनकाउंटर की इस घटना में तीन लुटेरे समेत पांच लोगों के भी जख्मी होने की खबर है जिसमें से तीन जख्मी लुटेरों को इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.