महाराष्ट्र सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल बंद रखने का लिया फैसला
कोरोना वायरस के घटते हुए लक्षण को देख फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर उठने की कोशिश कर रही है। सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्म कारोबार के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। महाराष्ट्र में पैनडेमिक के दौरान लगायी गयी पाबंदियों में कुछ ढील दी है, मगर मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल बंद रखने का फैसला किया है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का बंद रखने का फैसला पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए निराशाजनक है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब इंडस्ट्री को सभी बड़े राज्यों में सिनेमाघर खोलने की अनुमति मिल चुकी है और पैनडेमिक की वजह से हुए विनाश की भरपाई करने की कोशिश में जुटी है।