यूं लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार को बदनाम न करें : जीतन राम मांझी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुधीर कुमार के मामले में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिस आइएएस पर केस कराने से लेकर जेल भिजवाने तक राजद नेता ताली पीटते रहे, आज उसी आइएएस को थाना भेजकर राजनीतिक ड्रामा किया जा रहा है। आइएएस सुधीर कुमार को अपनी कोई बात कहनी है, तो पेपर लीक केस की जांच कर रहे अधिकारियों के समक्ष रखें। यूं लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार को बदनाम न करें।'
इससे पहले उन्होनें यह भी कहा था कि अगर कोई प्राथमिकी दर्ज कराने अगर कोई जाता है, तो उसकी शिकायत दर्ज होनी चाहिए। चाहे वह आइएएस हो या कोई आम आदमी।
आपको बता दें कि, आइएएस सुधीर कुमार इससे पहले निलंबित भी हो चुके है। निलंबनमुक्त होने के बाद उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य बनाया गया। पिछले दिनों वे अचानक पटना के एक थाने में पहुंच गए, जहां उन्होंने अंग्रेजी में मुख्यमंत्री और कुछ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की थी।