राज्यसभा सभापति वेंकेया नायडू ने शांतनु सेन को किया ससपेंड
संसद के मानसून सत्र से ममता बनर्जी की टीएमसी के सांसद शांतनु सेन को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि, सांसद शांतनु सेन पर यह कार्रवाई केंद्रीय मंत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर की गई है। बता दें कि गुरुवार के दिन राज्यसभा में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगसास जासूसी मामले पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, इस दौरान शांतनु सेन ने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन कर उसे फाड़ दिया और हवा में फेंक दिया।
शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा सभापति वेंकेया नायडू ने हंगामे के बीच टीएमसी सांसद शांतनु सेन को पूरे मानसून सत्र से सस्पेंड करने का फैसला सुनाते हुए उन्हें तत्काल सदन छोड़कर जाने का आदेश दिया। आपको बता दें कि, टीएमसी सांसद शांतनु सेन पेशे से डॉक्टर हैं और 2016 में उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद के कांदी सीट से विधानसभा चुनाव में खड़ा किया था। शांतनु सेन कांग्रेस से हार गये, जिसके बाद काउंसलर से टीएमसी ने शांतनु को राज्यसभा का टिकट दिया और वे राज्यसभा के सांसद बन गए।