पटना में कैश वैन साइड करने के बहाने 16 लाख रुपये ले भागा ड्राइवर, मचा हड़कंप

पटना में कैश वैन साइड करने के बहाने 16 लाख रुपये ले भागा ड्राइवर, मचा हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना  में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. सीएमएस एटीएम कैश वैन का चालक साेनू कुमार शर्मा वैन में रखे बक्से का ताला ताेड़कर 16 लाख लेकर फरार हाे गया. घटना के खुलासे से हड़कम्प मचा हुआ है. वैन के दाे टेक्निशयन और एक गार्ड बाेरिंग राेड स्थित वर्मा सेंटर के आईडीबीआई एटीएम में  10 लाख रुपये कैश डालने गए थे. तीनाें ने एटीएम का शटर गिरा दिया और अंदर चले गए. इसी बीच साेनू वैन काे वर्मा सेंटर से लेकर चला गया और उसे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा दिया.पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी सोनू बक्से का ताला ताेड़कर 16 लाख रुपये लेकर भाग गया. वह रकम काे झाेले में लेकर गया है. जब दाेनाें टेक्निशयन और गार्ड वर्मा सेंटर से निकले ताे देखा कि वैन नहीं है. साेनू काे फाेन लगाया उसका माेबाइल बंद था. फिर इन लाेगाें ने सीएमस दफ्तर में फाेन किया तब जीपीएस से पता चला कि वैन पंचमुखी हनुमान मंदिर के आगे बाटा दुकान के पास लगी है. तीनाें वहां पहुंचे ताे देखा कि चालक नहीं है और 16 लाख की रकम गायब है. फिर सीएमस के अधिकारियाें काे सूचना दी गई.