बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, शूटर्स ने युवक को दौड़ाकर मारी 6 गोलियां

बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, शूटर्स ने युवक को दौड़ाकर मारी 6 गोलियां

 बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मामला वासुदेवपुर ओपी अंतर्गत नयागांव मुहल्ला से जुड़ा है जहां शामपुर ढलान के नीचे बजरंगबली मंदिर के समीप बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने नयागांव निवासी स्व.मो.नसीम के पुत्र 22 वर्षीय मो.साजिद को निशाना बनाया. अपराधियों ने घर के समीप ही गोली चलाकर साजिद पर कातिलाना हमला कर दिया और छह गोलियां मारीं.मो.साजिद के सिर में दो जबकि बाएं हाथ में चार गोलियां लगीं. इसके बाद परिजन आनन-फानन में गंभीर स्थिति में घायल मो.साजिद को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी जयप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में घायल युवक के परिजनों से पूछताछ की लेकिन परिजन पुलिस के समक्ष कुछ भी नहीं बताए. घायल युवक के भाई मो. तौफिक और अकबर ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि एक माह पूर्व किसी बात को लेकर नयागांव निवासी राजा, विक्की व विपिन से साजिद का झगड़ा हुआ था.