बारिश की वजह से आज एक्सप्रेस-पैसेंजर सहित रद्द रहेंगी ये नौ ट्रेनें

बारिश की वजह से आज एक्सप्रेस-पैसेंजर सहित रद्द रहेंगी ये नौ ट्रेनें

भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहेबगंज तथा जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी बढ़ गया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रेलवे ने इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली सात एक्सप्रेस व दो पैसेंजर ट्रेनें 18 अगस्त को रद्द कर दी हैं। यह जानकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है।

 रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 

1. 03409 मालदा टाउन-किऊल स्पेशल
2. 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल
3. 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल
4. 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल
5. 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 
6. 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
7. 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल