सुरक्षाबल की नक्सलियों से मुठभेड़, कई नक्सलियों के हताहत होने की सूचना

सुरक्षाबल की नक्सलियों से मुठभेड़, कई नक्सलियों के हताहत होने की सूचना

 बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. मंगलवार की देर शाम से ही नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. इस एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं वहीं पुलिस ने एक रायफल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में कॉबिंग आपरेशन तेज कर दिया है जिसमें जिला पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली थी कि नक्सली एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा अपने दस्ते के साथ इस जंगल में मौजूद था. इसी सूचना पर एसएसबी और जिला पुलिस की टीम ने एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की थी और जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई.