दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर बिहार के कस्बे में खुला FM रेडियो, नेपाल के लोग भी लेेंगे आनंद
भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके पर बसे बिहार के लोग अब एफएम रेडियोसुन सकेंगे और इसके जरिये वो देश-दुनिया से भी रू-बरू होंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की बदौलत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नरकटियागंज समेत नेपाल के लोग अपने एफएम का आनंद उठा सकेंगे. इसके तहत नरकटियागंज एसएसबी 44 वीं बटालियन के मुख्यालय में एफएम चैनल का उद्घाटन धूमधाम के साथ किया गया.एफएम खुलने के बाद अब नरकटियागंज देश के मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता के बाद ऐसा शहर बनने जा रहा है जिसका अपना एफएम रेडियो चैनल होगा. इस एफएम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो करेगी. इसके साथ ही विविध भारती का भी लोग आनंद ले सकते हैं. इस एफएम के जरीए समाचार एवं इंटरटेनमेंट का कार्यक्रम लोग सुन सकेंगे. एफएम रेडियो चैनल का उद्घाटन मंगलवार को नरकटियागंज एसएसबी मुख्यालय में किया गया. यह एफएम चैनल 102.9 मेगा हर्टज पर उपलब्ध होगा.