गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एक एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मदपुर थाना में तैनात एएसआई विनोद राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब विनोद नहा रहे थे. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मोहम्मदपुर थाना परिसर की है. मृतक विनोद राम मोहम्मदपुर थाने में एएसआई के पद पर तैनात थे.इसके पूर्व विनोद राम नगर थाना में पदस्थापित थे जहां से उनका तबादला मोहम्मदपुर थाना में हो गया था. एसपी आनंद कुमार के मुताबिक रविवार की सुबह 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि मोहम्मदपुर थाना परिसर में स्टाफ क्वार्टर के ऊपर एक एसआई विनोद राम फर्श पर गिरे हुए हैं जिन्हें अन्य पुलिस जवानों की मदद से मोहम्मदपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.