तेजस्वी यादव ने गिनवाए जातिगत जनगणना के फायदे, बोले- हम PM मोदी को रिमाइंडर लेटर भी भेजेंगे
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि लालू अगर जातिगत जनगणना को लेकर सड़क पर नहीं आते, तो हम इस मुहिम में सफल नहीं होते. हमारी कोशिश है कि वंचित समाज मुख्य धारा में आए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पार्लियामेंट में कहा है कि जातिगत जनगणना नहीं होगी, इसलिए हमलोग एक जुट हुए और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर आये.तेजस्वी ने कहा कि अभी हम नरेंद्र मोदी के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोग इसे जात-पात की राजनीति बताते हैं, लेकिन ये समझना होगा कि जब धर्म की गिनती हो रही तो जाति की गिनती क्यों नहीं. जनगणना से फायदा विकास की योजना बनाने में भी होगा. हमलोगों की ये लड़ाई जारी रहेगी. हम पीएम को पत्र लिख कर रिमांडर भी भेजेंगे कि केंद्र सरकार बताए क्या करना है. अगर नहीं करना है तो बिहार सरकार अपने खर्चे पर इस जनगणना को कराए. इसके लिए पूरे देश मे आंदोलन होगा.