तेज प्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद बनाने का किया ऐलान, संगठन को बताया RJD का बैकबोन
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से पार्टी के विधायक तेज प्रताप यादव ने नए सामाजिक संगठन के गठन का ऐलान किया है. पटना में छात्र नेताओं, युवाओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक के बाद तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद नाम से नए संगठन की घोषणा की. तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि यह संगठन राष्ट्रीय जनता दल को ही मजबूत करेगा. उनकी मानें तो इस संगठन का विस्तार बिहार के अलावा बाहर भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह संगठन आरजेडी के बैकबोन के रूप में काम करेगा.यह पूछे जाने पर कि नए संगठन की बैठक कहां-कहां आयोजित की जाएगी, प्रताप यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि वो पार्टी कार्यालय में भी इस संगठन की बैठक करने से गुरेज नहीं करेंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें नए संगठन के लिए पिता लालू यादव का आशीर्वाद है, ऐसे में उन्हें किसी दूसरे नेता के सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह संगठन पंचायत चुनाव में अपनी सशक्त भूमिका अदा करेगी और इसके लिए रणनीति भी तैयार की गई है.