गोरखपुर विश्वविद्यालय : मेस का पता नहीं, छात्रों से हर माह वसूला जा रहा शुल्क

गोरखपुर विश्वविद्यालय : मेस का पता नहीं, छात्रों से हर माह वसूला जा रहा शुल्क

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वजह है विवि प्रशासन द्वारा शुल्क लेने के बाद भी मेस शुरू नहीं करना। विवि प्रशासन विद्यार्थियों से छात्रावास आवंटन के साथ ही मेस के लिए प्रथम किस्त की धनराशि ले चुका है। पंद्रह दिन गुजरने के बाद भी अभी तक किसी भी छात्रावास में मेस शुरू नहीं हुआ, जिससे छात्रों को भोजन के लिए पढ़ाई छोड़कर होटलों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मेस के लिए स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के लिए 18300 तथा तृतीय वर्ष के लिए 16800 प्रथम किस्त निर्धारित है।अब छात्रों को दिसंबर में दूसरी किस्त जमा करनी है। ऐसे में छात्र इसको लेकर परेशान हैं कि बिना मेस शुरू किए ही उनसे धनराशि वसूली जा रही है। कही उनका पैसा विवि प्रशासन ऐसे ही हजम न कर जाएं। इधर छात्रावास में मेस नहीं चलने से छात्रों को उनके अभिभावक भी अब आगे उन्हें पैसा देने से मना कर रहे हैं।