3 नवंबर लॉन्च होने वाला है स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का आइपीओ, निवेश करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

3 नवंबर लॉन्च होने वाला है स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का आइपीओ, निवेश करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

मौजूदा समय में भारतीय आइपीओ मार्केट में कई कंपनियों के आअपीओ लॉन्च हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में नायका, पेटिएम, फिनो पेमेंट्स बैंक, सिगाची जैसी बड़ी कंपनियों के आइपीओ मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। इस महीने के आखिर में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ मंगलवार, 30 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को समाप्त होगा। कंपनी को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन भी मिला हुआ है। आपको बताते चलें कि एंकर निवेशकों के लिए बोली की शुरुआत 29 नवंबर से ही हो जाएगी। इस कंपनी ने अपने 7,249 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए 870 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 58,324,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। ऑफर-फॉर-सेल में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप- सेफक्रॉप इंवेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी, कोणार्क ट्रस्ट, एमएमपीएल ट्रस्ट- और एपिस ग्रोथ 6 लिमिटेड, एमआईओ IV स्टार, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डू लैक, मियो स्टार, आरओसी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वेंकटसामी जगन्नाथन, साई सतीश और बर्जिस मीनू देसाई अपने शेयरों की बिक्री की पेशकश कर रहे हैं।