IT रिफंड का पैसा खाते में नहीं हुआ है क्रेडिट तो जान लीजिए कैसे आयकर विभाग से करें शिकायत
। आयकर विभाग (Income Tax Dept) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक रिफंड के तौर पर 1.23 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाए हैं। आयकर विभाग ने बताया कि इस रकम में कर निर्धारण वर्ष 2021-22 के तहत 75.75 लाख करदाताओं को किया गया रिफंड भी शामिल है। उन्हें 15,998.31 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं। अगर आपके खाते में रिफंड नहीं आया है तो आप उसे चेक कर सकते हैं और न आने की स्थिति में इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।लॉग इन करने के बाद 'ई-फाइल' विकल्प पर क्लिक करें। 'ई-फाइल' विकल्प के तहत, 'आयकर रिटर्न' चुनें और फिर 'फाइल किए गए रिटर्न देखें' चुनें।फाइल किए गए नवीनतम आईटीआर की जांच करें। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए, नवीनतम आईटीआर दायर किया गया (यह मानते हुए कि आपने इसे पहले ही दाखिल कर दिया है) निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए होगा।