सीएम नीतीश बोले, तो क्या आसमान से लाएंगे जमीन? राजद ने किया पलटवार, जमीन नालंदा से भी नहीं आती है
राजद कार्यालय के लिए जमीम आवंटन की मांग को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। शनिवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगनादंन सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। जगदानंद सिंह ने कहा कि छह महीने पहले हम लोगों ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था। जमीन की मालिक सरकार होती है और जमीन का आवंटन भी सरकार ही करती है। पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जगदानंद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश का कहना है कि जमीन आसमान से नहीं आता। हम कहना चाहते हैं कि जमीन नालंदा से भी नहीं आता।बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद की मांग को लेकर कहा कि सभी पार्टियों को कार्यालय मिला हुआ है। कौन क्या बोलता है, वही जाने। सभी पार्टियों के लिये वर्ष 2006 के बाद से व्यवस्था की गई है। हम लोगों ने दिया है। जो सवाल कर रहे हैं उन लोगों ने कभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को जगह नहीं दी है, जमीन तो हम लोगों ने ही पार्टियों के कार्यालय के लिए दिया है। जो पसंद किया, वही जमीन न मिला हुआ है। तो क्या आसमान से लायेंगे जमीन? सीएम नीतीश ने कहा यह सब कोई बोले तो पूछ लिया कीजिए।