पटनासिटी: गाड़ी के गैराज में लगी भीषण आग
पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थिति एक गाड़ी के गैराज में भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर आधा दर्जन यूनिट दमकल की गाड़ियां पहुंची. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूतनाथ स्थित एक गाड़ी के गैराज में वेल्डिंग का काम हो रहा था और उसी के चिंगारी से संभवत यह आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गाड़ी के गैराज में भीषण आग लगने के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. तत्काल आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 यूनिट गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि लोग यह भी आशंका जता रहे है कि शार्ट सर्किट से भी आग लग सकती है